24 जून को शाम लगभग 8:30 बजे गोविंदा के बेटे यशवर्धन के एक्सीडेंट की खबर आई. यशवर्धन के कार एक्सीडेंट की खबर पर अब उनके पिता गोविंदा का रिएक्शन आया है. उनका कहना है कि गलती करने वाले से बड़ा माफ करने वाला होता है. खबरों के मुताबिक, यशवर्धन का मुंबई के जुहू इलाके में कार एक्सीडेंट हो गया.
गोविंदा ने एक्सीडेंट के बाद कहा- जी हां, यह बात सच है. कल से मेरे बेटे यशवर्धन के कार एक्सीडेंट की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि मेरा बेटा पूरी तरह से स्वस्थ है. ऐसी कोई बात नहीं है. वह घर पर आए और हमसे माफी मांगी. मैटर वहीं खत्म हो गया. वह गाड़ी भी इंडस्ट्री की ही थी. वह गाड़ी पैम चोपड़ा की थी. एक्सीडेंट तो किसी के साथ भी हो सकता है.
गोविंदा ने यह भी कहा कि मैं इतने सालों से हीरो रहा हूं, ऐसी छोटी-मोटी चीजों पर मैं रिएक्ट नहीं करता. उन्होंने माफी मांगी और हमने माफ कर दिया. बता दें कि पैम चोपड़ा डायरेक्टर यश चोपड़ा की पत्नी है, जिनकी गाड़ी गोविंदा के बेटे की गाड़ी से टकरा गई और यशवर्धन का एक्सीडेंट हो गया.
यशवर्धन की कार क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि किसी को कोई चोट नहीं लगी. यह मामला पुलिस में बिना किसी शिकायत दर्ज किए ही सुलझा लिया गया. गोविंदा ने यश चोपड़ा की तरफ से माफी मांगे जाने की बात कही और सब कुछ नॉर्मल बताया
Post A Comment:
0 comments: