सुशांत के करीबी दोस्त संदीप ने सुशांत और अंकिता के रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए. स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में संदीप ने कहा कि अंकिता केवल सुशांत की गर्लफ्रेंड नहीं थी, उसने उसकी जिंदगी में मां की जगह ले ली थी. मैंने 20 साल के अपने करियर में कभी उसके जैसी लड़की नहीं देखी. वह सुशांत का जितना ध्यान रखती थी, उतना कोई नहीं रह सकता. केवल वो ही उसे बचा सकती थी. वह सुशांत की पसंद नापसंद का ध्यान रखती
सुशांत की पसंद का खाना भी बनाती थी. मैं प्रार्थना करता हूं कि हर किसी को अंकिता जैसी लड़की मिले. वह सुशांत के लिए अपना करियर तक छोड़ने को तैयार थी. उसे फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे. ब्रेकअप के बाद भी वह सुशांत की फिल्मों के सफल होने के लिए प्रार्थना करती थी.
जब सुशांत ने यह कदम उठाया और जब मैंने उसे देखा तो मुझे सबसे ज्यादा अंकिता की चिंता हो रही थी. मैं लगातार अंकिता को फोन करता रहा. लेकिन उसने मेरा फोन नहीं उठाया. मैं जानता हूं कि वह किन चीजों से गुजर रही थी. मैं उसे 10 सालों से जानता हूं. मुझे लगता है कि उस दिन उसने मुझे जिस तरह से गले लगाया, वैसे कभी नहीं लगाया था.
जब संदीप से सुशांत और रिया की शादी के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं तो ऐसी किसी शादी में आमंत्रित नहीं था. इसीलिए सचमुच मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता. मुझे तो यह पता है कि एक वक्त अंकिता और सुशांत शादी करने वाले थे. मेरे लिए वही उसकी आखिरी रिलेशनशिप थी और मैं उसी यादों के साथ रहना चाहता हूं.
Post A Comment:
0 comments: