Also Read

इस फिल्म के दौरान स्मिता पाटिल के प्यार में पड़ गए थे राज बब्बर, देखें अनदेखी तस्वीरें

राज बब्बर का 23 जून को जन्मदिन होता है. राज बब्बर ने लगभग चार दशक तक बॉलीवुड पर राज किया. राज बब्बर केवल फिल्मों

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,341,133

तेरी मिट्टी गाने से पॉपुलर हुए सिंगर B Praak जल्द बनने वाले हैं पिता, शेयर की प्रेग्नेंट पत्नी संग तस्वीरें

तेरी मिट्टी गाने से पॉपुलर हुए सिंगर बी प्राक जल्द बनने वाले हैं पिता, शेयर की प्रेग्नेंट पत्नी संग तस्वीरें

<-- ADVERTISEMENT -->







तेरी मिट्टी गाने से लोकप्रियता पाने वाले सिंगर बी प्राक के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की. बी प्राक ने अपनी पत्नी मीरा का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा- हे बेबी, मम्मी और डैडी आपका इंतजार कर रहे हैं. धन्यवाद मीरू, खूबसूरत मम्मी और हॉट डैडी.



बी प्राक के सोशल मीडिया पर यह पोस्ट करने के बाद उनको नूपुर सेनन, मीका सिंह, कनिका कपूर जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने शुभकामनाएं दी. बी प्राक जाने-माने सिंगर है जिन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का गाना तेरी मिट्टी गाया था. इस गाने को बहुत ज्यादा पसंद किया गया. इस गाने से बी प्राक बहुत ज्यादा मशहूर हो गए.

बी प्राक ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की, उसमें वह अपनी पत्नी के साथ काफी रोमांटिक अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. बी प्राक की पत्नी का बेबी बंप भी साफ दिख रहा है. बी प्राक ने जो तस्वीर शेयर की, उससे यह लग रहा है कि यह तस्वीर बेबी शावर की है.

कपल ने तस्वीर में मैचिंग वाइट रंग के कपड़े पहने हैं. बी प्राक पंजाबी इंडस्ट्री के बड़े गायक हैं. उन्होंने अक्षय कुमार और नूपुर सेनन के सिंगल फिलहाल के लिए भी अपनी आवाज दी थी. बी प्राक अक्षय कुमार की कई फिल्मों के लिए गाने गा चुके .हैं अक्षय कुमार की फिल्मों में उनके गाने काफी हिट रहते हैं.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: