सुशांत सिंह राजपूत के जाने का गम हर किसी को है. कोई इस सदमे से उबर नहीं पाया है. सब यही सोच रहे हैं कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया. उनके दोस्त और करीबी इस बात पर बिल्कुल यकीन नहीं कर पा रहे हैं. अब सुशांत के दोस्त और फिल्ममेकर आनंद गांधी ने उनको लेकर कुछ खुलासे किए हैं.
आनंद गांधी ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को आखिरी बार सुबह 9:15 बजे उनका व्हाट्सएप मैसेज चेक किया था. उनका अब कभी ना चेंज होने वाला व्हाट्सएप स्टेटस दिख रहा है. आनंद गांधी कहते हैं- समय बहुत ही निष्ठुर है. उन्होंने सुशांत की मुस्कान और आंखों की तारीफ करते हुए उनकी जिंदादिली की सराहना की.
आनंद गांधी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सुशांत के बारे में लिखा कि वह आइडिया से ठीक उसी तरह खेला करते थे, जैसे बच्चे अपने खिलौनों से. इसकी वजह यही है कि वह कुछ खोज सके, कुछ नया कर सके और कुछ सीख सके. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ऐसा कहा जा रहा है कि वे लंबे समय से डिप्रेशन जूझ रहे थे. निधन से पहले उन्होंने अपने दो दोस्तों को फोन किया था. लेकिन दोनों ने ही फोन नहीं उठाया. एक दोस्त ने कॉलबैक किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले से संबंधित लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं.
Post A Comment:
0 comments: