आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना ने अपनी मूवी का एक रोमांटिक सीन शेयर किया है, और उन्होंने साथ में लिखा अच्छा हुआ यह कोरोना से पहले शूट हुआ। इस फोटो में वह एक्ट्रेस Pranutan के साथ रोमांटिक होते दिखे।

अपारशक्ति खुराना ने अपने इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक मजेदार कैप्शन लिखा उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ मेरे मूवी हेलमेट का शूट महामारी से पहले हो गया आज अगर होता तो प्रोटेक्शन के रूप में मास्क शील्ड पहनना पड़ता।

आपको बता दें अपारशक्ति खुराना की फिल्म हेलमेट की शूटिंग Corona काल से पहले हो गई थी और इसलिए वह काफी खुश है। इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना और Pranutan Bhal लीड रोल में है।

Post A Comment:
0 comments: