बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनके इस कदम से हर कोई सदमे में है. किसी को नहीं पता कि आखिर उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया. सोशल मीडिया पर फैंस उनके पुराने तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं.

सुशांत का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा .है इस वीडियो से यह साफ पता चलता है कि असल में वो एक बहुत ही अच्छे इंसान थे. सोशल मीडिया पर सुशांत का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह एक बच्चे को अपने हाथ से खाना खिलाते हुए नजर आ रहे हैं.
यह वीडियो सोनचिड़िया के सेट है. इस वीडियो में दिख रहा है कि सुशांत एक चाइल्ड एक्टर को अपने हाथ से खाना खिला रहे हैं और वीडियो के बैकग्राउंड में राहत फतेह अली खान का गाना सानु एक पल चैन ना आवे बज रहा है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को लेकर ऐसी चर्चा भी हो रही है कि वह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे. वह अपना इलाज भी करवा रहे थे.
लेकिन उन्होंने कुछ दिनों पहले दवाइयां खाना बंद कर दिया था. सुशांत ने आत्महत्या करने से कुछ दिन पहले अपनी मां के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी. वह अपनी मां को बहुत मिस करते थे.
Post A Comment:
0 comments: