कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में गंभीर हालात है. मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ रही है. हालांकि अब लॉकडाउन में ढील दी जाने लगी है. इन दिनों सोशल मीडिया पर शाहरुख और ऐश्वर्या के बीच का किस्सा काफी वायरल हो रहा है. शाहरुख और ऐश्वर्या ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया और इनकी जोड़ी को पसंद भी किया गया. शाहरुख ने एक ऐसी गलती कर दी थी जिसके लिए ऐश्वर्या ने उनको आज तक माफ नहीं किया है.
फिल्म दिल दे चुके सनम की सफलता के बाद ऐश्वर्या लगातार हिट फिल्में दे रही थी. उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप भी हुई. शाहरुख और ऐश्वर्या की जोड़ी को फिल्म देवदास में खूब पसंद किया गया. इसी दौरान शाहरुख ने जूही के साथ मिलकर अपनी एक कंपनी बनाई और चलते-चलते बनाने का फैसला किया.
फिल्म में शाहरुख ने ऐश्वर्या को लीड एक्ट्रेस के रूप में साइन किया और फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई. लेकिन एक दिन सलमान सेट पर अपनी गाड़ी लेकर पहुंच गए और सलमान और शाहरुख की बहस हो गई. ऐश्वर्या सलमान के साथ चली गई. शाहरुख चिल्लाते रहे. पर ऐश्वर्या ने नहीं सुनी. इसी वजह से शाहरुख ने ऐश्वर्या को फिल्म से बाहर कर दिया और काजोल को फोन किया. लेकिन काजोल ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया.
इस वजह से शाहरुख ने रानी मुखर्जी को फिल्म का ऑफर दिया और रानी मुखर्जी फिल्म करने के लिए तैयार हो गई. शाहरुख को बाद में अपनी गलती का पछतावा भी हुआ था. उन्होंने कई बार अपनी गलती मानी और उन्होंने इसके लिए ऐश्वर्या से माफी भी मांगी थी. हालांकि उन्होंने माफ नहीं किया.
Post A Comment:
0 comments: