सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सबको सदमे में डाल दिया. उनकी बहन श्वेता सिंह अमेरिका से पटना पहुंच गई और सुशांत के अस्थि विसर्जन के दौरान वह अपने परिवार के साथ मौजूद रही. उन्होंने फेसबुक पर इसकी जानकारी दी.
श्वेता ने लिखा- जिन्होंने भी हमारे लिए प्रार्थना की, मैं उनको धन्यवाद करना चाहती हूं. आज हम भाई का विसर्जन करेंगे. मैं चाहूंगी कि हम सब उनके लिए प्रार्थना करें और उनकी यादों को अपने दिल में बसा कर रखें. उनकी जिंदगी का जश्न मनाएं और उन्हें एक प्यारा और खुशनुमा फेयरवेल दें.
इससे पहले श्वेता ने सुशांत के लिए फेसबुक पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी. हालांकि बाद में उन्होंने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया. श्वेता ने लिखा था- मेरा बेबी, मेरा बाबू, मेरा बच्चा हमारे साथ शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है. लेकिन ठीक है. मैं जानती हूं कि तुम बहुत दर्द से गुजर रहे थे. तुम फाइटर थे और मजबूती से लड़ रहे थे. सॉरी उस दर्द के लिए जो तुमने सहा. काश मैं तुम्हारा दर्द ले सकती हो, तुम्हें सारी खुशियां दे सकती.
तुम जहां भी हो, खुश रहना. इस बात की तसल्ली रखना कि तुम्हें सबका बेशुमार प्यार मिला है और मिलता रहेगा. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. जब लोगों को इस बारे में पता चला तो हर कोई हैरान रह गया.
Loading...
Post A Comment:
0 comments: