रक्षंदा खान से लेकर पारुल चौहान तक, टीवी की ये बहुएं अब बन गई हैं ग्लैमरस सास - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

रक्षंदा खान से लेकर पारुल चौहान तक, टीवी की ये बहुएं अब बन गई हैं ग्लैमरस सास

रक्षंदा खान से लेकर पारुल चौहान तक, टीवी की ये बहुएं अब बन गई हैं ग्लैमरस सास

<-- ADVERTISEMENT -->


टीवी की दुनिया में सास बहू का ड्रामा खूब पसंद किया जाता है. इसी वजह से टीवी इंडस्ट्री पर काफी समय से ऐसे सीरियलों का राज चल रहा है. टीवी की कई अभिनेत्रियां ऐसी है जिन्होंने शुरुआती दिनों में बहुओं का किरदार निभाया. लेकिन अब ये अभिनेत्रियां सास के किरदार में नजर आती हैं.


glamorous-mother-in-law-of-television-rakshanda-khan-parul-chauhan-smita-bansal-lata-sabharwal-toral-rasputra

क्षंदा खान

रक्षंदा खान टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी विरानी की बहू के किरदार में नजर आई थी. लेकिन अब वह सीरियलों में सास के किरदार में नजर आती हैं.

क्षंदा खान

पारुल चौहान

टीवी सीरियल सपना बाबुल का बिदाई में रागिनी का किरदार निभाकर लोकप्रियता पाने वाली पारुल चौहान अब सीरियल में सास के किरदार में नजर आने लगी है. उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है में सास का किरदार निभाया था.

पारुल चौहान

लता सभरवाल

लता सभरवाल ने करियर के शुरुआत में टीवी सीरियलों में बहू का रोल प्ले किया. लेकिन अब वह सीरियलों में सास के किरदार में नजर आती है.

लता सभरवाल

स्मिता बंसल

स्मिता बंसल ने सीरियल कहानी घर घर की में बहू की भूमिका निभाई थी. लेकिन अब वह छोटे पर्दे पर सास के रूप में नजर आती हैं.

स्मिता बंसल

तोरल रासपुत्र

तोरल रासपुत्र को तो आप जानते ही होंगे जिन्होंने कई सीरियलों में बहू का किरदार निभाया. लेकिन अब वह सास के किरदार में नजर आने लगी.

 तोरल रासपुत्र




<-- ADVERTISEMENT -->

Poll

TV Celebs

TV Serials

Post A Comment:

0 comments: