सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर ने सबको सदमे में डाल दिया. उन्होंने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर अपने भाई सुशांत के लिए एक भावुक पोस्ट की.
उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि जब उन्होंने अपने 5 साल के बेटे को बताया कि अब उनके मामा नहीं रहे तो उनके बेटे ने दिल छू लेने वाली बात कही. श्वेता ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- जब मैंने बेटे को यह खबर सुनाई कि उसके मामा नहीं रहे तो उसने तीन बार एक ही बात कही.
उसने कहा कि वह आपके दिल में जिंदा है. उन्होंने आगे लिखा- जब एक 5 साल का बच्चा ऐसा कह सकता है तो सोचें कि हम सभी को कितना मजबूत होना चाहिए. बता दें कि श्वेता अपने भाई के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई.
श्वेता मंगलवार को अमेरिका से इंडिया के लिए रवाना हुई. श्वेता सिंह अमेरिका में रहती है. वह अपने भाई के निधन की खबर से बहुत ज्यादा दुखी है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई को श्रद्धांजलि दी.
Post A Comment:
0 comments: