द कपिल शर्मा शो में बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह आज अपना 45 वां जन्मदिन मना रही हैं. उपासना सिंह टीवी सीरियलों के अलावा बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. फिल्म जुदाई में उपासना सिंह ने सिर्फ 3 शब्द बोलकर ही दर्शकों को अपना फैन बना लिया था- अब्बा डब्बा चब्बा.
एक बार उपासना सिंह ने अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र किया था, जब ड्राइवर उन्हें रात का फायदा उठाकर सुनसान जगह पर ले गया था. जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो लोगों को इस बारे में पता चला. इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. इस वजह से उपासना बुरी तरह घबरा गई थी.
यह घटना उस समय हुई थी जब उपासना शूटिंग से होटल वापस लौट रही थी. ड्राइवर उन्हें अचानक होटल ले जाने की जगह किसी सुनसान जगह ले गया. किसी अनहोनी की आशंका होने पर उपासना सिंह ने पुलिस को फोन किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. ड्राइवर की हरकत देखकर उपासना इतना ज्यादा डर गई थी कि उन्होंने पुलिस को फोन कर सूचना दी.
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और फिर उन्हें होटल पहुंचाया. पुलिस ने टैक्सी चालक को हिरासत में ले लिया. लेकिन मामला बढ़ता देख कर ड्राइवर ने लिखित माफी मांग ली थी, जिसके बाद उपासना सिंह ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी. इसके बाद उपासना फ्लाइट से मुंबई वापस लौट आईं.
Loading...
Post A Comment:
0 comments: