भारत का पहला सुपर हीरो शक्तिमान था. उस जमाने में हर बच्चा शक्तिमान का फैन था. सीरियल में शक्तिमान तो दमदार था ही, विलेन किलविष भी बहुत जोरदार था. शक्तिमान में विलेन किलविष सुपर हीरो को मारने की कोशिश करता रहता था. किलविष का किरदार सुरेंद्र पाल ने निभाया था.
लेकिन सुरेंद्र पाल इस किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थे. मुकेश खन्ना इस किरदार के लिए अमरीश पुरी को चाहते थे. लेकिन मुकेश खन्ना ने यह बात सुरेंद्र पाल को भी बताई थी. सुरेंद्र पाल ने मुकेश खन्ना से कहा था कि आप किसी और को मौका तो दीजिए.
सुरेंद्र पाल ने खुद कहा था कि उस समय मुकेश खन्ना ने उन्हें स्टार वॉर्स दिखाई थी और उस फिल्म में दिखाए विलेन जैसा बनने को कहा था. सुरेंद्र पाल ने किलविष का रूप को इस तरह धारण किया कि उन्होंने छोटे पर्दे पर इस किरदार को जीवंत कर दिया.
उनकी एक्टिंग इतनी शानदार थी कि लोग असल में उनसे नफरत करने लगे. सुरेंद्र पाल ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें शक्तिमान सीरियल की एक बात ही बुरी लगती थी कि उन्हें किलविष बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती थी. उन्हें काफी वजन भी बढ़ाना पड़ा और अपने नाखून भी लंबे करने पड़े थे.
Post A Comment:
0 comments: