शक्तिमान: किलविश के किरदार के लिए अमरीश पुरी थे पहली पसंद, लेकिन फिर इस अभिनेता को मिला रोल - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

शक्तिमान: किलविश के किरदार के लिए अमरीश पुरी थे पहली पसंद, लेकिन फिर इस अभिनेता को मिला रोल

शक्तिमान: किलविश के किरदार के लिए अमरीश पुरी थे पहली पसंद, लेकिन फिर इस अभिनेता को मिला रोल

<-- ADVERTISEMENT -->




भारत का पहला सुपर हीरो शक्तिमान था. उस जमाने में हर बच्चा शक्तिमान का फैन था. सीरियल में शक्तिमान तो दमदार था ही, विलेन किलविष भी बहुत जोरदार था. शक्तिमान में विलेन किलविष सुपर हीरो को मारने की कोशिश करता रहता था. किलविष का किरदार सुरेंद्र पाल ने निभाया था.

shaktimaan surendra pal

लेकिन सुरेंद्र पाल इस किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थे. मुकेश खन्ना इस किरदार के लिए अमरीश पुरी को चाहते थे. लेकिन मुकेश खन्ना ने यह बात सुरेंद्र पाल को भी बताई थी. सुरेंद्र पाल ने मुकेश खन्ना से कहा था कि आप किसी और को मौका तो दीजिए.

shaktimaan surendra pal

सुरेंद्र पाल ने खुद कहा था कि उस समय मुकेश खन्ना ने उन्हें स्टार वॉर्स दिखाई थी और उस फिल्म में दिखाए विलेन जैसा बनने को कहा था. सुरेंद्र पाल ने किलविष का रूप को इस तरह धारण किया कि उन्होंने छोटे पर्दे पर इस किरदार को जीवंत कर दिया.

shaktimaan surendra pal

उनकी एक्टिंग इतनी शानदार थी कि लोग असल में उनसे नफरत करने लगे. सुरेंद्र पाल ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें शक्तिमान सीरियल की एक बात ही बुरी लगती थी कि उन्हें किलविष बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती थी. उन्हें काफी वजन भी बढ़ाना पड़ा और अपने नाखून भी लंबे करने पड़े थे.





<-- ADVERTISEMENT -->

TV Celebs

TV Serials

Post A Comment:

0 comments: