Also Read

अनिल कपूर-श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया का बनेगा सीक्वल, नई स्टारकास्ट का खुलासा

Mr India Remake: बीते 25 मई को हिंदी सिनेमा जगत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी मिस्टर इंडिया (MR India) को पूरे 36 साल पूर

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,337,050

28 साल पहले अमिताभ बच्चन संग आखिरी बार इस फिल्म में नजर आई थी यह अभिनेत्री, जाने क्यों छोड़नी पड़ी इंडस्ट्री

28 साल पहले अमिताभ बच्चन संग आखिरी बार इस फिल्म में नजर आई थी यह अभिनेत्री, जाने क्यों छोड़नी पड़ी इंडस्ट्री

<-- ADVERTISEMENT -->






29 साल पहले अमिताभ बच्चन की फिल्म हम के पॉपुलर गाने जुम्मा चुम्मा... की एक्ट्रेस किमी काटकर काफी समय से लाइमलाइट से दूर है. उनको आखिरी बार फिल्म जुल्म की हुकूमत में देखा गया था जो 1992 में रिलीज हुई थी. इसके बाद वह कभी फिल्मों में नजर नहीं आई. किमी काटकर की इमेज एक बोल्ड अभिनेत्री की थी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म पत्थर दिल से की थी, जो 1985 में रिलीज हुई थी.
amitabh-bachchan-jumma-chumma-actress-kimi-katkar

किमी काटकर 55 साल की हो चुकी हैं और उनके लुक में भी बहुत ज्यादा बदलाव आ गया है. किमी काटकर ने टार्जन में भी काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन दिए थे, जिसके बाद उनकी इमेज बोल्ड हीरोइन की बन गई. इसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले .

amitabh-bachchan-jumma-chumma-actress-kimi-katkar
किमी काटकर ने मर्द की जुबान, दरिया दिल, हम, गैरकानूनी, जैसी करनी वैसी भरनी जैसी कई फिल्में की. किमी काटकर अचानक से 1992 में गायब हो गई. किमी काटकर ने यह कहा था कि बॉलीवुड में अभिनेत्रियों का शोषण होता है. उनको फिल्म इंडस्ट्री का काम जमा नहीं था.

amitabh-bachchan-jumma-chumma-actress-kimi-katkar
उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने से पहले इंटरव्यू में कहा था- मैं फिल्म इंडस्ट्री से परेशान होकर जा रही हूं और मैं एक्टिंग से छोड़ चुकी हूं. किमी काटकर ने पुणे के पुणे के एड फिल्ममेकर और फोटोग्राफर शांतनु श्योरे से शादी कर ली और शादी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Amitabh Bachchan

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: