आखिर कौन है मरीना कुंवर, जिनके वीडियो को लेकर सोनू निगम ने टी-सीरीज के मालिक को दी एक्सपोज करने की धमकी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

आखिर कौन है मरीना कुंवर, जिनके वीडियो को लेकर सोनू निगम ने टी-सीरीज के मालिक को दी एक्सपोज करने की धमकी

आखिर कौन है मरीना कुंवर, जिनके वीडियो को लेकर सोनू निगम ने टी-सीरीज के मालिक को दी एक्सपोज करने की धमकी

<-- ADVERTISEMENT -->




सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म को इसके लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. इसी बीच मशहूर सिंगर सोनू निगम ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर म्यूजिक इंडस्ट्री में माफिया राज पर वार किया है. उन्होंने कहा कि म्यूजिक इंडस्ट्री से भी खुदकुशी करने जैसी खबर आ सकती है.

sonu-nigam-says-expose-to-bhushan-kumar-with-marina-kuwar

अब सोनू निगम ने एक और वीडियो के जरिए टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को धमकी दी है कि अगर वह नहीं सुधरते तो वह मरीना कुंवर का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर देंगे. इस वजह से मरीना सुर्खियों में आ गई है. लेकिन यह मरीना ुंवर कौन है.

sonu-nigam-says-expose-to-bhushan-kumar-with-marina-kuwar

बता दें कि मरीना टीवी एक्ट्रेस और मॉडल है और वह उस समय सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने 3 साल पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया था. राम रहीम को दो साध्वियों के रेप के मामले में कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई थी. जब राम रहीम को जेल भेजा गया तब मरीना कुंवर ने उनकी काली करतूतों का चिट्ठा खोला था.
sonu-nigam-says-expose-to-bhushan-kumar-with-marina-kuwar

मरीना ने राम रहीम के बारे में खुलासा किया था कि राम रहीम ने उन्हें फिल्म दिलाने के बहाने गलत तरीके से छुआ और वह उन्हें गुफा में ले गया था. बता दें कि मरीना ने 2018 में निर्देशक साजिद खान और भूषण कुमार पर शोषण के आरोप लगाए थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि भूषण कुमार ने उन्हें वीडियो में काम देने के नाम पर अपने घर पर बुलाया और उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की.





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: