सोनू निगम के खिलाफ बोलना दिव्या खोसला को पड़ा भारी, लोगों ने फनी मींस के जरिए जमकर किया ट्रोल - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

सोनू निगम के खिलाफ बोलना दिव्या खोसला को पड़ा भारी, लोगों ने फनी मींस के जरिए जमकर किया ट्रोल

सोनू निगम के खिलाफ बोलना दिव्या खोसला को पड़ा भारी, लोगों ने फनी मींस के जरिए जमकर किया ट्रोल

<-- ADVERTISEMENT -->




बीते दिनों सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री को माफिया बताते हुए टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर भी निशाना साधा था. उन्होंने एक वीडियो जारी किया था जिसके बाद कई बड़ी हस्तियों ने उनका समर्थन किया. सोनू निगम के आरोपों का पर भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला ने पलटवार किया.

divya-kumar-khosla-got-trolled-after-making-video-on-sonu-nigam

दिव्या ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि सोनू दिल्ली की रामलीला में 5 रुपए में गाने गाते थे. टी-सीरीज ने उन्हें पहला मौका दिया. आज वही सोनू निगम हमें एहसान जता रहे हैं. हालांकि इस वजह से दिव्या खोसला कुमार सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही है.

divya-kumar-khosla-got-trolled-after-making-video-on-sonu-nigam

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तरह-तरह के मींस बनाकर दिव्या खोसला कुमार का मजाक उड़ाया. एक यूजर ने लिखा- भगवत गीता को वीडियो में शामिल करने से आप सही नहीं बन जाएंगी. आपको सब से माफी मांगी चाहिए क्योंकि याद पिया की आने लगी में फाल्गुनी पाठक की आवाज ज्यादा सुरीली थी.

divya-kumar-khosla-got-trolled-after-making-video-on-sonu-nigam

एक और यूजर ने लिखा- दीदी आप कितना ड्रामा करती है. शेरू की ओवरएक्टिंग के 50 रुपए कट. दिव्या खोसला कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर इस तरह के मजेदार मींस वायरल हो रहे हैं.

divya-kumar-khosla-got-trolled-after-making-video-on-sonu-nigam


divya-kumar-khosla-got-trolled-after-making-video-on-sonu-nigam





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: