सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कुछ समय पहले अपनी भाई की याद में एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी, जो उन्होंने कुछ समय बाद ही डिलीट कर दी. इसके बाद उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट भी डिलीट कर दिया. श्वेता 17 जून को ही अमेरिका से भारत पहुंची थी. वह अपने भाई के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाई थी.


श्वेता 18 जून को पटना में सुशांत के अस्थि विसर्जन संस्कार में शामिल हुई थी. उन्होंने अपने फेसबुक पर सुशांत के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी जिसे उन्होंने डिलीट कर दिया. उन्होंने इस पोस्ट के साथ एक कार्ड भी शेयर किया था जो सुशांत ने कभी उनके लिए लिखा था.

श्वेता ने अपनी पोस्ट में अपने भाई के लिए लिखा- मेरा बाबू, मेरा बच्चा अब हमारे साथ शारीरिक रूप से नहीं है. लेकिन मैं जानती हूं कि तुम बहुत दर्द से गुजर रहे थे, फिर भी बहादुरी के साथ लड़े. मुझे माफ करना, मेरा सोना. काश, मैं तुम्हारा दर्द ले सकती और अपनी सारी खुशियां तुमको दे सकती. मैं तुम्हें हमेशा अपने बेटे की तरह प्यार करूंगी. तुम जहां भी हो, मेरा बेटा हमेशा खुश रहो. सभी तुम्हें बिना शर्त प्यार करते हैं.
बता दें कि सुशांत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. 15 जून को उनका अंतिम संस्कार हुआ. पुलिस सुशांत के आत्महत्या केस की जांच कर रही है.
Post A Comment:
0 comments: