नागिन-4 की जैसमीन भसीन की लव अफेयर! खतरों के खिलाड़ी के विनर संग अफेयर पर कहा ये बात - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

नागिन-4 की जैसमीन भसीन की लव अफेयर! खतरों के खिलाड़ी के विनर संग अफेयर पर कहा ये बात

नागिन-4 की जैसमीन भसीन की लव अफेयर! खतरों के खिलाड़ी के विनर संग अफेयर पर कहा ये बात

<-- ADVERTISEMENT -->





टीवी शो नागिन 4 में नजर आने वाली अभिनेत्री जैस्मीन भसीन काफी सुर्खियों में है। उनका नाम खतरो के खिलाडी में विनर बन चुके पुनीत के साथ जोड़ा जा रहा है। इनकी निजी जिंदगी कई बार सुर्खियों में रहा इससे पहले उनका नाम अली गोनी के साथ भी जुड़ा। 

jasmin bhasin
पुनीत के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर जैस्मीन भसीन ने अपना बयान दिया है, उन्होंने सरी खबरों को बेबुनियाद और अफवाह बताया है। जस्मीन का माना जाए तो वो यंग और खूबसूरत है इसलिए उनका नाम उनके दोस्तों के साथ जोड़ा जाता है।

jasmin bhasin
जैस्मिन ने बताया कि पुनीत उनका अच्छा दोस्त है और इसका यह मतलब नहीं कि दोनों के बीच कुछ चल रहा हो। जैस्मिन का कहना है कि वह फिलहाल सिंगल है और अपनी जिंदगी को काफी इंजॉय कर रहे हैं, और उनको यह अफवाह सुनकर गुस्सा नहीं बल्कि हंसी आती है। 

jasmin bhasin





<-- ADVERTISEMENT -->

Birthday Special

Post A Comment:

0 comments: