दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर रोज हजारों लोग वायरस से संक्रमित हो रहे हैं और मौत के मुंह में जा रहे हैं. सरकार ने लॉकडाउन में ढील देना शुरू कर दिया है. बॉलीवुड सितारे भी अब घरों से बाहर निकलने लगे हैं. हाल ही में काजल का एक पुराना इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने बेटे युग को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था.

काजोल ने बताया था कि एक बार हमने घर पर पूजा रखी थी. पूजा में सभी घरवाले शामिल हुए थे. हम सभी नीचे बैठे थे वहीं बेटी न्यासा दूर चेयर पर बैठी थी. उन्होंने उसे नीचे आकर बैठने को कहा, जिस पर उसने जाहिर किया कि उसका वहां आने का मन नहीं है. काजोल ने बताया कि न्यासा की बात सुनकर उन्हें गुस्सा आ गया था और उन्होंने उसे बोला- यहां आओ और बैठो तब वो वहां पर बैठी.
जब न्यासा चली गई तो मेरा बेटा मेरी तरफ बढ़ा और बोला- मम्मा आपको पता है न्यासा आपसे सच बोल रही थी. आपको सच बोलने के लिए न्यासा पर गुस्सा नहीं करना चाहिए था. युग ने मुझे कहा- मम्मा मैं कभी-कभी आपसे झूठ बोलता हूं. जब आपमुझे बुलाती हो और मुझे नहीं आना होता, तो मैं आपसे झूठ बोल देता हूं.
लेकिन न्यासा आपसे झूठ नहीं बोल रही थी. आपको उसे सच बोलने के लिए गुस्सा नहीं करना चाहिए था. काजोल ने कहा- मैं उस समय बिल्कुल हैरान रह गई. मुझे ऐसा लगा जैसे उसने उल्टे हाथ का थप्पड़ मुझे मार दिया. लेकिन यह बहुत अमेजिंग था. वह केवल 7 साल का है और इतना समझदार है.
Post A Comment:
0 comments: