ब्लैक साड़ी में टीना को देख फिदा हो गए थे अनिल अंबानी, शादी में आया था बड़ा रोड़ा - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

ब्लैक साड़ी में टीना को देख फिदा हो गए थे अनिल अंबानी, शादी में आया था बड़ा रोड़ा

ब्लैक साड़ी में टीना को देख फिदा हो गए थे अनिल अंबानी, शादी में आया था बड़ा रोड़ा

<-- ADVERTISEMENT -->


जाने-माने बिजनेसमैन अनिल अंबानी आज 61 साल के हो गए हैं. अनिल अंबानी का जन्म 4 जून 1959 को हुआ था. अनिल अंबानी और टीना की प्रेम कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. अनिल और टीना की लव स्टोरी बहुत ही दिलचस्प है. इसके बारे में आपको बता रहे हैं.

anil ambani tina munim

अनिल और टीना की पहली मुलाकात 1986 में एक शादी समारोह में हुई थी. अनिल टीना को देखते ही उनके प्यार में पड़ गए थे. टीना शादी में ब्लैक साड़ी पहनकर पहुंची थी. ब्लैक साड़ी में टीना को देखते ही अनिल अपना दिल हार बैठे. उस समय टीना बॉलीवुड की बड़ी स्टार थी.

anil ambani tina munim

अनिल और टीना की दूसरी मुलाकात अमेरिका में हुई थी. धीरे-धीरे दोनों की बात शुरु हुई. दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया. लेकिन अनिल के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे, क्योंकि टीना एक अभिनेत्री थी. ऐसे में अनिल और टीना एक दूसरे से अलग हो गए.

anil ambani tina munim

लेकिन टीना जब लॉस एंजिलिस में थी तब वहां भूकंप आया था. ऐसे में अनिल अंबानी ने किसी तरह टीना का नंबर खोजा और उन्हें फोन करके उनका हालचाल पूछा. इसके बाद दोनों के बीच फिर से बातचीत शुरू हुई. आखिरकार अनिल अंबानी की जिद के आगे उनके घर वाले राजी हो गए और 1991 में दोनों ने शादी कर ली. अनिल और टीना के दो बच्चे हैं जिनका नाम जय अनमोल और जय अंशुल है.

anil ambani tina munim

anil ambani tina munim

anil ambani tina munim

anil ambani tina munim


<-- ADVERTISEMENT -->

Birthday Special

Celebs Gossips

Tina Ambani

Post A Comment:

0 comments: