सर्बियन की सुंदरी नताशा स्टैनकोविक ने अपने और हार्दिक पंड्या के बेटे के साथ अपनी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है यह तस्वीर उन्होंने अगस्त्य के 30 सितंबर को 2 महीने के होने के उपलक्ष्य में साझा किया।
सर्बियन सुंदरी नताशा जो कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है , कुछ ही समय पहले उन्होंने अपने जन्म जात सिशु अगस्त्य की तस्वीर भी साझा कि थी और अब उन्होंने हाल ही में अगस्त्य के 2 महीने के होने की खुशी में एक तस्वीर शेयर किया है। इन तस्वीर मेे अभिनेत्री नताशा फॉर्मल मेे बेहद खूबसूरत नजर आ रही है और वो अपने पुत्र अगस्त्य को गोद में ले कर पोज देती हुई दिख रही है। क्यूट से अगस्त्य की उनके फैंस ने जम कर तारीफ की कुछ लोगो तो अगस्त्य और हार्दिक दोनों के बीच की समानता भी बताने लग गए।

जैसे ही नताशा ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया वैसे ही लोगो ने नन्हे अगस्त्य पर खूब प्यार लुटाना सुरु कर दिया , जो की 30 सितंबर को 2 महीने के हो गए है। एक यूजर ने लिखा अगस्त्य बिल्कुल हार्दिक भैया की तरह लगता है, एक और यूजर ने लिखा बिल्कुल हार्दिक पंड्या जैसा , एक और यूजर ने अपना प्यार दिखाते हुए लिखा नन्हे पंड्या आपको ढेर सारा प्यार।

नताशा के एक अन्य फैन ने उनके लिए लिखा 2 महीने की बधाई नन्हे मुंचकिन। हार्दिक और पंड्या के घर उनका नन्हा मेहमान 30 जुलाई 2020 को उनके घर पर आया था जिसका उन्होंने प्यार से नाम अगस्त्य रखा था। अगस्त्य का जन्म गुजरात के आकांक्षा अस्पताल में हुए था। कुछ ही समय पहले दोनों जोड़े ने अस्पताल के चिकित्सक और नर्सेज का भी रहे दिल से शुक्रिया किया था।
आपको यह खबर कैसी लगी हमे कॉमेंट कर के बताए और मनोरंजन से भरपूर ऐसी अन्य खबरे पढ़ने के लिए चैनल को फॉलो कर ले।
Post A Comment:
0 comments: