शादी के दिन बिल्कुल सिम्पल लुक अपनाया दृष्टि ने, इस अंदाज़ में दिखीं बेहद खूबसूरत
नमस्कार दोस्तों, हमारे चैनल पर आपका हार्दिक स्वागत है। दोस्तों, जब कोई लड़की दुल्हन बनती है तो हार श्रृंगार में कोई कमी नहीं छोड़ती, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जहां कोई आम लड़की भी अपनी शादी में मेकअप और लुक में कोई कसर नहीं छोड़ती वहीं जानी मानी अभिनेत्री दृष्टि धामी अपनी शादी के दिन बिल्कुल साधारण नजर आईं।
आइए देखते हैं इनकी शादी की तस्वीरें

दृष्टि की शादी मुंबई के प्रसिद्ध बिजनेस मैन नीरज खेमका से वर्ष 2015 के फरवरी महीने में हुई थी। उस समय में ब्राइडल लुक ट्रेंड्स से बिल्कुल अलग हटकर दृष्टि ने सादगी भरा लुक सेलेक्ट किया। उनका वेडिंग ड्रेस एक सिम्पल रेड लहंगा है जिस पर हल्का एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है।

दृष्टि की शादी दिन के समय हुई थी। दिन के फंक्शन के हिसाब से उन्होंने मेकअप भी बहुत लाइट रखा है। जो लुक दृष्टि का है वो बेसिक ब्राइडल लुक के एकदम करीब है। शादी में शामिल मेहमान यानि कि उनके भाई और भाभी सुहासी गरोडिया धामी भी व्हाइट ड्रेस में सिम्पल लग रही हैं।
दृष्टि की शादी नीरज के साथ राजस्थानी रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। परंपरा के अनुसार उनके सर पर एक विशेष प्रकार का मुकुट जिसे मोर कहते हैं, बांधा गया है।

कुंदन एक का हार, हथ्फूल, झुमके और मांगटिके के साथ उन्होंने बहुत छोटी सी नथ पहनी है। हालांकि तत्कालीन ब्राइडल फैशन में माथा पट्टी और बड़ी नथ चेन के साथ पहनी जाती थी।

कभी फैशन क्वीन तो कभी क्वीन ऑफ एक्सप्रेशंस के नाम से मशहूर दृष्टि ने अपने ब्राइडल लुक के साथ दुल्हन फैशन और स्टाइल को नई दिशा दी। टीवी की मधुबाला का ये खूबसूरत अवतार फैन्स को खूब पसंद आया।

दृष्टि एक छोटे से बेटे की मां है। एक के बाद एक कई डेली सोप में मुख्य भूमिका अदा कर चुकी दृष्टि अंतिम बार सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों का में नजर आईं थीं। इस सीरियल को बीच में ही छोड़ देने के बाद फिलहाल दृष्टि किसी सीरियल में काम नहीं कर रही है। इस समय दृष्टि अपना सारा समय अपने परिवार और वैवाहिक जीवन को से रही हैं।
फ्रेंड्स, आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया फॉलो का बटन जरूर दबाएं।
Post A Comment:
0 comments: