Also Read

ऐश्वर्या राय बच्चन की वो गलतियां जिसने उनके कॅरियर को पीछे धकेल दिया, वरना आज वह बॉलीवुड के शिखर पर होती...

ऐश्वर्या राय बच्चन ने मणिरत्नम की इरुवर से ही एक प्रतिभाशाली कलाकार के रूप में अपनी प्रतिभा साबित की है। दो दशक से भी अध

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,316,647

एरिका का ड्रेसिंग स्टाइल हूबहू मिलता है इन अभिनेत्रियों के लुक से, नंबर 4 लगती है सगी बहन

एरिका का ड्रेसिंग स्टाइल हूबहू मिलता है इन अभिनेत्रियों के लुक से, नंबर 4 लगती है सगी बहन

<-- ADVERTISEMENT -->






एरिका का ड्रेसिंग स्टाइल हूबहू मिलता है इन अभिनेत्रियों के लुक से, नंबर 4 लगती है सगी बहन. नमस्कार दोस्तों, हमारे चैनल पर आपका हार्दिक स्वागत है। दोस्तों, सीरियल कसौटी जिंदगी के में प्रेरणा के रूप अपने भोले अभिनय से दर्शकों की तारीफें बटोर रही एरिका फर्नांडीज असल जिंदगी में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं।
सीरियल में कोमोलिका और निवेदिता जैसी क्यूट और सुंदर लड़कियों के बीच भी प्रेरणा अपनी सादगी के कारण बिल्कुल अलग नजर आती हैं।

एरिका का ड्रेसिंग स्टाइल हूबहू मिलता है इन अभिनेत्रियों के लुक से

1. रेड कलर के लहंगे और कुर्ती को रवीना टंडन और एरिका ने एक जैसे स्टाइल के साथ पहना है। दोनों का दुपट्टा, हेयर स्टाइल और मेकअप भी एक जैसे लग रहे है। इन दोनों में अधिक सुंदर कौन लग रहा है ये कहना मुश्किल है लेकिन आप अपनी राय बताएं।

एरिका का ड्रेसिंग स्टाइल हूबहू मिलता है इन अभिनेत्रियों के लुक से
2. मोनोक्रोम स्ट्राइप्ड साड़ी जब दृष्टि धामी ने पहनी तो फुल स्लीव्स ब्लाउज और खुले बालों में वो परी जैसी सुन्दर नजर आई, लेकिन इसी साड़ी को एरिका यानी प्रेरणा ने ग्रीन सिल्क ब्लाउज के साथ पहन कर एक दम जुदा लुक दे दिया। वैसे ओपन पल्लू से ज्यादा प्लेटेड पल्लू स्टाइल में ज्यादा अच्छी लग रही हैं।

एरिका का ड्रेसिंग स्टाइल हूबहू मिलता है इन अभिनेत्रियों के लुक से

3. सीरियल ये हैं मोहब्बतें की रूही बहुत ही गोरी चिट्ठी हैं, ब्लू कलर का अनारकली सूट और व्हाइट दुपट्टा रूही पर जितना अच्छा लग रहा है एरिका पर भी उतना ही खिल रहा है। छोटी सी बिंदी और पिंक लिपस्टिक में दोनों सुंदर लग रही हैं।

एरिका का ड्रेसिंग स्टाइल हूबहू मिलता है इन अभिनेत्रियों के लुक से
4. एक जैसी ड्रेस और स्टाइल में रकुलप्रीत और एरिका बिल्कुल सोल सिस्टर्स लग रही हैं। दोनों का चेहरा मोहरा और फिगर में भी काफी समानता है। ये ड्रेस किस अभिनेत्री पर जच रही है इसका जवाब देना आपके लिए आसान नहीं होगा।

एरिका का ड्रेसिंग स्टाइल हूबहू मिलता है इन अभिनेत्रियों के लुक से

5. हाफ पैटर्न की ब्लू और व्हाइट साड़ी सिम्पल होते हुए भी डिजाइनर लग रही है। मिहिका ने इस साड़ी को डीप नेक ब्लाउज के साथ तो एरिका ने कट स्लीव ब्लाउज के साथ पहना है। सीरियल कसौटी में एरिका अक्सर साड़ी या कुर्ती पहने ही नजर आती है, जिसे वो अपने किरदार के अनुसार सादा रखती है।

एरिका का ड्रेसिंग स्टाइल हूबहू मिलता है इन अभिनेत्रियों के लुक से

6. श्रीनू पारेख, चित्रांगदा सिंह और एरिका ने सेम येलो पोल्का डॉट्स साड़ी को अलग अलग स्टाइल के साथ पहनने की कोशिश की है लेकिन चित्रांगदा और एरिका बिल्कुल एक जैसी लग रही हैं। दोनों ने एक जैसे ब्लाउज और प्लेटेड को चुना है।
एरिका का ड्रेसिंग स्टाइल हूबहू मिलता है इन अभिनेत्रियों के लुक से

7. नोरा का येलो लहंगा और एरिका के येलो लहंगे में कोई ज्यादा फर्क नहीं है। येलो लहंगे के साथ ब्लू ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टा दोनों अभिनेत्रियों को बेस्ट लुक दे रहा है। हालांकि दोनों का स्टाइल अलग है लेकिन अगर तुलना कि जाए तो एरिका ज्यादा प्यारी लग रही हैं।

फ्रेंड्स, आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया फॉलो का बटन जरूर दबाएं।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Celebs fashion

Celebs Gossips

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments: