Also Read

32 सालों से रेखा की परछाई बनकर रह रही है ये महिला, जाने आखिर कौन है ये

बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. रेखा ने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,331,769

पर्दे पर इन अभिनेताओं ने निभाए रावण के किरदार, दमदार अभिनय से दर्शकों पर छोड़ी छाप

पर्दे पर इन अभिनेताओं ने निभाए रावण के किरदार, दमदार अभिनय से दर्शकों पर छोड़ी छाप

<-- ADVERTISEMENT -->






पर्दे पर इन अभिनेताओं ने निभाए रावण के किरदार,

नमस्कार पाठक जैसा कि आप जानते हैं मेरे आर्टिकल ज्ञानवर्धक और नवीनतम जानकारी से भरपूर होते हैं मैं आज आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की पर्दे पर इन अभिनेताओं ने निभाए रावण के किरदार, दमदार अभिनय से दर्शकों पर छोड़ी छाप। उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आएगा। 1. प्रेमनाथ। प्रेमनाथ बॉलीवुड के जाने-माने और मशहूर अभिनेता से और साथ में इनकी गिनती सफल अभिनेताओं में की जाती है अगर हम उनके फिल्मी करियर की बात करें तो उनका करियर काफी सफल और यादगार रहा है और साथ में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम भी किया है लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम हुआ कि फिल्मी पर्दे पर प्रेमनाथ ने रावण की भूमिका निभाई थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद और प्यार भी दिया था।
पर्दे पर इन अभिनेताओं ने निभाए रावण के किरदार,

2. अरविंद त्रिवेदी। अरविंद त्रिवेदी टेलीविजन जगत के जाने-माने और मशहूर अभिनेता हैं और साथ में इनकी गिनती सफल अभिनेताओं में की जाती है अगर हम उनके कैरियर की बात करें तो उनका करियर काफी सफल और यादगार रहा है और साथ में उन्होंने कई सुपरहिट धार्मिक और ऐतिहासिक धारावाहिक में काम भी किया है लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम हुआ कि पर्दे पर उन्होंने रावण की भूमिका निभाई थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद और प्यार दिया था।

पर्दे पर इन अभिनेताओं ने निभाए रावण के किरदार,
3. आर्य बब्बर। आर्य बब्बर बॉलीवुड के जाने माने और मशहूर अभिनेता हैं और साथ में इनकी गिनती सफल अभिनेता में की जाती है अगर हम उनके फिल्मी करियर की बात करें तो उनका करियर काफी सफल और यादगार रहा है और साथ में उन्होंने कुछ चुनिंदा फिल्मों में काम भी किया है लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम हो कि फिल्मी पर्दे पर उन्होंने रावण की भूमिका निभाई थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद और प्यार भी दिया था।

पर्दे पर इन अभिनेताओं ने निभाए रावण के किरदार,

4. तरुण खन्ना। तरुण खन्ना टेलीविजन जगत के जाने माने और मशहूर अभिनेता हैं और साथ में इनकी गिनती सफल अभिनेताओं में एक ही जाती है अगर हम उनके कैरियर की बात करें तो उनका करियर काफी सफल और यादगार रहा है और साथ में उन्होंने कई सुपरहिट सीरियल में काम भी किया है लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि उन्होंने पर्दे पर रावण की भूमिका निभाई है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद और प्यार दिया है।
धन्यवाद।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

TV Celebs

TV Serials

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.