सेक्स रैकेट में एक्स गर्लफ्रेंड के पकड़े जाने पर अरहान खान ने दिया बड़ा बयान - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

सेक्स रैकेट में एक्स गर्लफ्रेंड के पकड़े जाने पर अरहान खान ने दिया बड़ा बयान

SEX RACKET CASE: Arhaan Khan's Ex-GF, Amrita Dhanoa Arrested In A Police Raid At A 5-Star Hotel. सेक्स रैकेट में एक्स गर्लफ्रेंड के पकड़े जाने पर अरहान खान ने दिया बड़ा बयान

<-- ADVERTISEMENT -->


SEX RACKET CASE: Arhaan Khan's Ex-GF, Amrita Dhanoa Arrested In A Police Raid At A 5-Star Hotel

बिग बॉस 13 के पूर्व प्रतिभागी अरहान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ को पुलिस ने सेक्स रैकेट के मामले में गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद अमृता ने आरोप लगाया था कि यह सब अरहान ने उन्हें फंसाने के लिए करवाया है. अब इस मामले में अरहान ने चुप्पी तोड़ी और अपनी राय दी.

SEX RACKET CASE: Arhaan Khan's Ex-GF, Amrita Dhanoa Arrested In A Police Raid At A 5-Star Hotel

अरहान खान ने कहा कि वे अमृता धनोआ को जानते भी नहीं हैं. इस मामले पर अरहान ने कहा- मैं उसे जानता भी नहीं हूं. मैं उसे गिरफ्तार कैसे करवा सकता हूं. मैंने मीडिया में एक इंटरव्यू के दौरान यह साफ कर दिया था कि मैं इस लड़की को जानता ही नहीं हूं.

SEX RACKET CASE: Arhaan Khan's Ex-GF, Amrita Dhanoa Arrested In A Police Raid At A 5-Star Hotel

बता दें कि इस रैकेट में अमृता धनोआ के अलावा स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस ऋचा सिंह को भी गिरफ्तार किया गया. एक्ट्रेस के ऊपर सेक्शन 370 (3), आईपीसी 34 और सेक्शन 4,5 के तहत FIR दर्ज की गई है. अमृता से जब इस मामले में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है. यह रेड मुझे फंसाने के लिए प्लान की गई. यह सब अरहान का किया हुआ है.

SEX RACKET CASE: Arhaan Khan's Ex-GF, Amrita Dhanoa Arrested In A Police Raid At A 5-Star Hotel

पुलिस ने परिस्थिति का गलत अंदाजा लगाया है. हम नॉर्मल पार्टी कर रहे थे. मैंने उन्हें बताने की कोशिश भी की, लेकिन वह सुन नहीं रहे हैं. अमृता ने अरहान खान को लेकर कहा कि वह मुझे 5 साल तक डेट कर चुके हैं. हम दोनों साथ में रहते थे. मैंने कुछ साल पहले अरहान को एक लाख रुपए भी दिए थे, जो उन्होंने मुझे अभी तक नहीं लौटाए. उस समय अरहान बढ़ो बहू सीरियल में काम कर रहे थे.


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: