बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी शनिवार को कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह हादसा मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर हुआ. उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई. ऐसी खबर थी कि शबाना आजमी के पति जावेद अख्तर भी कार में थे. लेकिन उन्हें एक खरोच तक नहीं आई. लेकिन अब मामले की सारी सच्चाई सामने आ गई है.
दरअसल, जावेद अख्तर अलग वाहन में सफर कर रहे थे. वह शबाना आज़मी की कार से कुछ ही दूरी पर थे. इसी वजह से वह हादसे के वक्त घायल नहीं हुए. शबाना आज़मी की नाक और सिर में गंभीर चोट आई है. उन्हें पहले नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया, जिसके बाद उनका उपचार हुआ.
फिर डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि अब वह खतरे से बाहर है. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर ने ओवरटेक करने की कोशिश की थी और इसी दौरान यह हादसा हुआ. जब कार ट्रक से टकराई तो शबाना आज़मी की कार बुरी तरह से डैमेज हो गई.
शबाना आजमी के कार एक्सीडेंट की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई जिसके बाद हर कोई उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है. बॉलीवुड सितारे भी शबाना आज़मी का हालचाल पूछने अस्पताल जा रहे हैं. फरहान अख्तर, अनिल कपूर, सतीश कौशिक जैसे सितारे उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे.
Post A Comment:
0 comments: