इन सितारों को सेट पर हुआ प्यार और कर ली शादी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

इन सितारों को सेट पर हुआ प्यार और कर ली शादी


<-- ADVERTISEMENT -->





टीवी इंडस्ट्री की कई ऐसी जोड़ियां है जिनकी प्रेम कहानी असल जिंदगी में भी सच हो गई. इनमें शोएब इब्राहिम, दीपिका कक्कड़, सरगुन मेहता, रवि दुबे जैसे कई नाम शामिल है.

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया और फिर 2018 में शादी कर ली. दीपिका की पहली शादी रौनक मेहता से हुई थी, जो कुछ ही साल में टूट गई.

रोचेल राव और कीथ सिकेरा

रोचेल राव और कीथ सिकेरा

रोचेल राव और कीथ सिकेरा ने 2018 में गोवा में शादी की थी. अब यह दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं. कीथ सिकेरा की पहली शादी संयुक्ता से हुई थी, जो 6 सालों में ही टूट गई.

रवि दुबे और सरगुन मेहता

रवि दुबे और सरगुन मेहता

रवि दुबे और सरगुन मेहता ने सीरियल 12/24 करोल बाग में एक साथ काम किया था. इसी दौरान यह दूसरे को प्यार करने लगे और कुछ सालों बाद दोनों ने शादी कर ली.

किश्वर मर्चेंट और सुयश रॉय

किश्वर मर्चेंट और सुयश रॉय

किश्वर मर्चेंट और सुयश रॉय 2010 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और आखिरकार इन्होंने 2016 में शादी कर ली. दोनों के बीच का प्यार बहुत जबरदस्त है.

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया

दिव्यांका और विवेक की जोड़ी लोगों की बहुत अच्छी लगती है. इन दोनों ने धूमधाम से शादी की.

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की प्रेम कहानी बिग बॉस सीजन 9 से शुरू हुई थी. दोनों ने 2018 में शादी कर ली. इनकी शादी में कई सितारे शामिल हुए थे.





<-- ADVERTISEMENT -->

TV Celebs

Post A Comment:

0 comments: