अगर आपको भी पाना है मलाइका अरोड़ा जैसा स्टाइलिश लुक तो खर्च करने होंगे 2500 रुपए - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

अगर आपको भी पाना है मलाइका अरोड़ा जैसा स्टाइलिश लुक तो खर्च करने होंगे 2500 रुपए

अगर आपको भी पाना है मलाइका अरोड़ा जैसा स्टाइलिश लुक तो खर्च करने होंगे 2500 रुपए

<-- ADVERTISEMENT -->


बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइल और फैशन के लिए भी मशहूर है. बढ़ती उम्र के साथ-साथ मलाइका और भी ज्यादा हॉट होती जा रही है. मलाइका हाल ही में अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ नजर आईं.इस दौरान मलाइका बेहद स्टाइलिश लग रही थी.

malaika arora  amrita arora

मलाइका ने वाइट क्रॉप्ड स्वेटशर्ट के साथ फ्लेयर्ड जींस पहनी हुई थी. उन्होंने व्हाइट फ्रेम का चश्मा भी लगाया हुआ था. मलाइका अरोड़ा के कपड़े हमेशा की तरह ही काफी महंगे थे. उनका स्वेटशर्ट Philosophy di Lorenzo Serafini का था, जिसके फ्रंट पर लोगो पैच था. इस स्वेट शर्ट की कीमत 12,600 रुपये है.

malaika arora  amrita arora

मलाइका की फ्लेयर्ड जींस भी काफी महंगी रही होगी. लेकिन आप इस तरह की स्टाइलिश फ्लेयर्ड जींस Myntra पर महज 1200 रुपये में खरीद सकती हैं. वही आप वाइट फ्रेम वाला स्टाइलिश चश्मा amazon.in काफी सस्ते प्राइस में खरीद सकती हैं.

malaika arora  amrita arora

आप मलाइका अरोड़ा की तरह स्टाइलिश ड्रेसेस, ब्यूटी प्रोडक्ट और अन्य चीजें अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा से भी खरीद सकती हैं, जहां आपको काफी कम कीमत में बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं.


<-- ADVERTISEMENT -->

Birthday Special

Celebs Gossips

Malaika Arora

Post A Comment:

0 comments: