14 सालों में पूरी तरह बदल गई हैं रश्मि देसाई, पुरानी तस्वीरों में पहचान पाना भी मुश्किल - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

14 सालों में पूरी तरह बदल गई हैं रश्मि देसाई, पुरानी तस्वीरों में पहचान पाना भी मुश्किल

14 सालों में पूरी तरह बदल गई हैं रश्मि देसाई, पुरानी तस्वीरों में पहचान पाना भी मुश्किल

<-- ADVERTISEMENT -->

रश्मि देसाई इन दिनों बिग बॉस 13 में बतौर प्रतिभागी नजर आ रही हैं. वह अपने लुक को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. रश्मि ने जब करियर शुरू किया था तब से लेकर अब तक वह काफी बदल चुकी है. रश्मि को टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए 14 साल हो गए हैं.


रश्मि ने ज़ी टीवी के शो रावण से करियर शुरू किया था. लेकिन उनको पहचान सीरियल उतरन से मिली. रश्मि देसाई ने फिर कोई है, कॉमेडी सर्कस, जरा नच के दिखा, खतरों के खिलाड़ी, अधूरी कहानी हमारी, इश्क का रंग सफेद, नच बलिए जैसे सीरियलों में काम किया.

 rashami desai

रश्मि भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकी है. उन्होंने गजब भइल रामा, कब होए गौना हमार, नदिया के तीर, गब्बर सिंह, तोहसा प्यार बा, दूल्हा बाबू, बंधन टूटे न और पप्पू के प्यार हो गईल जैसी फिल्मों में काम किया है.

 rashami desai

रश्मि ने 2012 में नंदीश संधू से शादी की थी. इन दोनों ने सीरियल उतरन में एक साथ काम किया था. हालांकि शादी के बाद इनके बीच अनबन होने लगी और फिर 4 सालों में दोनों ने तलाक ले लिया. रश्मि तलाक के बाद अरहान खान को डेट करने लगी. उन्होंने यह बात बिग बॉस के घर में स्वीकार भी की.


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Rashmi Desai

ThenAndNow

Post A Comment:

0 comments: