टीवी सीरियलों की बहुएं पर्दे पर तो काफी देसी और सीधी-सादी नजर आती है. लेकिन असल जिंदगी में वह बहुत ज्यादा हॉट और बोल्ड होती हैं. टीवी पर हमेशा साड़ी में नजर आने वाली यह बहुएं रियल लाइफ में बिकनी बेब्स बनकर घूमती है. कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल श्रीमद भगवत महापुराण की राधा भी असल जिंदगी में काफी बोल्ड है.
शिनी दोषी सीरियल में राधा का किरदार निभाते हुए नजर आ रही हैं. शिनी दोषी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती है. शिनी दोषी अपने फैंस को अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारी देती रहती हैं. शिनी दोषी असल जिंदगी में काफी बोल्ड है.
शिनी दोषी ने अपना करियर स्टार प्लस के सीरियल सरस्वतीचंद्र से शुरू किया था. उन्होंने इस सीरियल में कुसुम की भूमिका निभाई थी. यह सीरियल 2013 में प्रसारित होना शुरू हुआ था और 2014 में बंद हो गया. लेकिन इससे शिनी दोषी को काफी लोकप्रियता मिली.
शिनी दोषी 2014 में ज़ी टीवी के सीरियल सरोजिनी में भी नजर आई थी. इस सीरियल के बाद से उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई. इसके बाद वह ज़ी टीवी के सीरियल जमाई राजा में भी देखी गई. शिनी दोषी ने हर तरह के किरदार निभाए. लोग शिनी दोषी को राधा के किरदार में काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन वह असल जिंदगी में बहुत ही ज्यादा बोल्ड है.
Post A Comment:
0 comments: