टीवी अभिनेत्री सेजल शर्मा ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. उनका शव मुंबई में उनके मीरा रोड स्थित आवास पर मिला. उनके शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. इस खबर से उनके परिवार और दोस्त सदमे में आ गए हैं. सेजल के करीबी दोस्त निर्भय शुक्ला ने सेजल से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया.
निर्भय शुक्ला ने बताया कि सेजल अपने पिता की खराब तबीयत को लेकर तनाव में थी. मैंने 15 नवंबर को उसे मैसेज कर मिलने को कहा. उसने बताया कि वह उदयपुर जा रही है. मैंने जब इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि उसके पिता को हार्ट अटैक आया है. सेजल के पिता काफी समय से अस्वस्थ थे. वह कैंसर से पीड़ित थे. हार्ट अटैक की खबर से वह बहुत परेशान हो गई.
मैं उससे बातचीत करता रहता था. उसके पिता की हालत में सुधार हो रहा था. लेकिन वह ठीक नहीं थे. फिर मैं अपने काम में व्यस्त हो गया. सेजल से मेरी मुलाकात दिसंबर में हुई थी. उन्होंने मेरे जन्मदिन पर मुझे शुभकामनाएं दी. इसके बाद हमारी जनवरी में भी बात हुई थी. हमने मिलने की योजना बनाई.
सेजल से पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए निर्भय ने बताया कि सेजल बहुत अच्छी लड़की थी. हमारी ढाई साल पहले मुलाकात हुई थी और हम दोस्त बन गए. हम अक्सर साथ घूमते थे. मैं उसे हमेशा याद करूंगा. अगर उसके दिमाग में ऐसा कुछ चल रहा था तो काश वह हमारे साथ इस बारे में बातचीत करती.
Post A Comment:
0 comments: