हर किसी के लिए उसका मोबाइल बहुत ही खास होता है. अक्सर लोग अपने मोबाइल या ऐसेसरीज पर कुछ नया करवाते रहते हैं. हर किसी को अच्छा मोबाइल कवर लगाना पसंद होता है. ऐश्वर्या राय बच्चन के मोबाइल कवर पर भी कुछ अलग देखने को मिला, जिसे जूम करके देखने पर सब बहुत से लोग हैरान हुए.
ऐश्वर्या राय की लोकप्रियता भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है. ऐश्वर्या ने 1994 मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और देखते ही देखते वह बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हो गई. ऐश्वर्या राय का सलमान खान के साथ भी अफेयर रहा. हालांकि इनका ब्रेकअप बहुत ही दर्दनाक रहा.
ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन के साथ शादी की. ऐश्वर्या और अभिषेक की एक बेटी है जिसका नाम आराध्या बच्चन है. ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में ऐश्वर्या को एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां वह अपनी बेटी आराध्या के साथ थी. मीडिया वाले ऐश्वर्या की तस्वीरें ले रहे थे.
इसी दौरान तस्वीरों में कुछ ऐसा कैद हो गया जो काफी अलग था. ऐश्वर्या के मोबाइल कवर पर लिखे शब्दों पर सबकी नजर गई. जब इन शब्दों को जूम करके देखा गया तो पता चला कि उनके मोबाइल कवर पर एआरबी लिखा था जिसका मतलब ऐश्वर्या राय बच्चन है.
Post A Comment:
0 comments: