बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार शाहरुख खान की चचेरी बहन नूरजहां काफी समय से कैंसर से पीड़ित थी, जिस वजह से उनका मंगलवार को निधन हो गया. इस बात की जानकारी नूरजहां के भाई मंसूर ने दी. नूरजहां शाहरुख की चचेरी बहन थी, जो पाकिस्तान के पेशावर में रहती हैं. वह राजनीति में भी सक्रिय थी.
उन्होंने 2018 के आम चुनावों में नामांकन दाखिल किया. लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था, जिस वजह से वह काफी चर्चा में रही. शाहरुख और नूरजहां के बीच काफी अच्छे रिश्ते थे. नूरजहां कई बार शाहरुख से मिलने भारत भी आई. शाहरुख भी अक्सर अपनी बहन से मिलने पाकिस्तान घूमने जाते रहते हैं. दोनों के बीच बहुत ही अच्छे संबंध थे. लेकिन अब नूरजहां इस दुनिया में नहीं है.
शाहरुख खान के घर में दुखद खबर के बाद गम का माहौल है. शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो 2018 के बाद से उनकी कोई भी फिल्म नहीं आई है. वह आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे. इस फिल्म को लोगों ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई.
इस फिल्म में शाहरुख के अलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी थी. लेकिन फिर भी लोगों ने फिल्म को पसंद नहीं किया. शाहरुख की अगली फिल्म को लेकर उनके फैन यह जानना चाहते हैं कि शाहरुख कब बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. उनके फैंस अक्सर इस तरह के सवाल उठाते रहते हैं.
Post A Comment:
0 comments: