आमिर खान के साथ वीवो फोन के विज्ञापन में काम कर चुकी टीवी अभिनेत्री सेजल शर्मा ने मुंबई को शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. उनकी डेडबॉडी शुक्रवार को मुंबई में उनके मीरा रोड स्थित आवास पर मिली. सेजल को सीरियल दिल तो हैप्पी है जी से काफी लोकप्रियता मिली थी.
पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. सेजल के आत्महत्या करने की खबर से सब लोग हैरान रह गए. कुछ दिन पहले ही अभिनेता कुशल पंजाबी ने भी आत्महत्या की थी. मुंबई में टेलीविजन के ज्यादातर कलाकार अब मीरा रोड इलाके में ही रहते हैं, क्योंकि यह इलाका टेलीविजन शोज की शूटिंग सेट के पास पड़ता है.
पुलिस ने बताया कि सेजल अपनी निजी जिंदगी में काफी परेशान थी. गुरुवार देर रात उनकी अपने दोस्तों से फोन पर काफी लंबी बातचीत हुई. पुलिस यह मानकर चल रही है कि सेजल ने डिप्रेशन में आकर यह सब किया है. सेजल मीरा रोड पूर्व की रॉयल नेस्ट सोसाइटी में अपने दोस्तों के साथ रहती थी.
पुलिस ने बताया कि सेजल के घर से सुसाइड नोट मिला जिसमें उन्होंने खुदकुशी की वजह नहीं बताई है. सेजल ने टीवी सीरियलों में काम करने से पहले विज्ञापनों में काफी नाम कमाया. वह राजस्थान की रहने वाली है और 3 साल पहले ही अपने माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध मुंबई एक्ट्रेस बनने आई थी.
Post A Comment:
0 comments: