आखिर बेटी आराध्या की केयर करने पर ऐश्वर्या को क्यों चिढ़ाती हैं सास जया बच्चन, जानें पूरी खबर - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

आखिर बेटी आराध्या की केयर करने पर ऐश्वर्या को क्यों चिढ़ाती हैं सास जया बच्चन, जानें पूरी खबर

आखिर बेटी आराध्या की केयर करने पर ऐश्वर्या को क्यों चिढ़ाती हैं सास जया बच्चन, जानें पूरी खबर

<-- ADVERTISEMENT -->


jaya bachchan aishwarya rai bachchan aaradhya

ऐश्वर्या रॉय एक अच्छी बहू, बीवी और एक अच्छी मां है. वह अपनी बेटी आराध्या का बहुत ध्यान रखती हैं. एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि ऐश्वर्या कैसे अपनी बेटी का ध्यान रखती है. ऐश्वर्या अक्सर अपनी बेटी आराध्या के साथ नजर आ जाती है.

jaya bachchan aishwarya rai bachchan aaradhya

आराध्या के जन्म के बाद एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने कहा था कि वह चाहती है कि ऐश्वर्या बाहर जाना शुरू करें. लेकिन वह आराध्या की देखभाल को लेकर किसी पर भी भरोसा नहीं करती और उसका सारा काम खुद करती है. जया ने बताया कि वह इस वजह से ऐश्वर्या को कभी-कभी चिढ़ाती है कि आराध्या बहुत लकी है कि मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या उसकी नर्स है.

jaya bachchan aishwarya rai bachchan aaradhya

जया बच्चन ने बताया कि ऐश्वर्या आराध्या को किसी नैनी या मेड के भरोसे नहीं छोड़ती. वह अपनी बेटी का हर काम खुद करती है, जो बहुत अच्छी बात है. ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आराध्या के लिए उनके घर पर केवल एक नैनी है. वह आराध्या का ज्यादातर काम खुद ही करना पसंद करती हैं.

jaya bachchan aishwarya rai bachchan aaradhya

अगर ऐश्वर्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म फन्ने खां में नजर आई थी जिसमें अनिल कपूर और राजकुमार राव भी मुख्य भूमिका में थे. हालांकि उनकी यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.


<-- ADVERTISEMENT -->

Aishwarya Rai Bachchan

bollywood celebs

Post A Comment:

0 comments: