ओह! तो इसलिए कपिल शर्मा के शो में आना पसंद नहीं करते आमिर खान, वजह चौका देगी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

ओह! तो इसलिए कपिल शर्मा के शो में आना पसंद नहीं करते आमिर खान, वजह चौका देगी

ओह! तो इसलिए कपिल शर्मा के शो में आना पसंद नहीं करते आमिर खान, वजह चौका देगी

<-- ADVERTISEMENT -->


कपिल शर्मा का शो लोगों को बहुत पसंद आता है. द कपिल शर्मा शो पर फेमस सितारे आ चुके हैं. लेकिन अभी भी कुछ ऐसे सितारे हैं जिनका कपिल के शो पर आना बाकी है. इनमें से आमिर खान भी हैं जो अभी तक कपिल शर्मा के शो पर नहीं आई है. फैंस भी आमिर को कपिल शर्मा के शो पर देखना चाहते हैं. हालांकि हाल ही में उस वजह का पता चला जिसके चलते आमिर कपिल शर्मा के शो का हिस्सा नहीं बने हैं. आइए जानते हैं

Aamir-Khan-does-not-like-to-come-on-Kapil-Sharma's-show

कपिल के शो पर जो कलाकार आते हैं वह अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने आते हैं. हालांकि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर का तरीका बिल्कुल अलग है. उनका मानना है कि अगर आपकी फिल्म अच्छी होगी तो उसे प्रमोशन की जरूरत नहीं होगी. इसी वजह से आमिर कभी कपिल के शो पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने नहीं गए.

Aamir-Khan-does-not-like-to-come-on-Kapil-Sharma's-show

आमिर ने ना केवल कपिल के शो पर ही नहीं बल्कि किसी भी टीवी शो पर अपनी फिल्मों का प्रमोशन नहीं किया है. आमिर पिछले साल जब करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में गए थे तो उनको देखकर सबको थोड़ी है.

Aamir-Khan-does-not-like-to-come-on-Kapil-Sharma's-show

आमिर अपनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के प्रमोशन के लिए करण जौहर के शो पर गए थे. लेकिन उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल फ्लॉप साबित हुई थी. आमिर अवॉर्ड फंक्शन में भी नहीं जाते हैं. उनका मानना है कि अवॉर्ड पहले से ही फिक्स होते हैं ऐसे में उनका वहां जाना किसी काम का नहीं है.


<-- ADVERTISEMENT -->

Aamir Khan

Kapil Sharma

TV Celebs

TV Serials

Post A Comment:

0 comments: