बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट को हुआ कोरोना वायरस? लाइव आकर लगाई फटकार - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट को हुआ कोरोना वायरस? लाइव आकर लगाई फटकार

बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट को हुआ कोरोना वायरस? लाइव आकर लगाई फटकार

<-- ADVERTISEMENT -->


कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. भारत में अब तक कोरोना वायरस के 83 हजार से ज्यादा एक्टिव केस है. हालांकि 60 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 4,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. लेकिन इसी बीच अफवाहें भी फैल रही है. हाल ही में ऐसी अफवाह फैली कि बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट और अभिनेत्री मंदाना करीमी को भी कोरोना वायरस हो गया है.

bigg-boss-ex-contestant-mandana-karimi-rumors-of-corona-positive

जब यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मंदाना करीमी ने खुद आकर सच्चाई का खुलासा किया. मंदाना करीमी ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन में बताया कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं. घर की सफाई के दौरान मेरी आंख में इंफेक्शन हो गया था. मेरे हाथ में केमिकल लगा था और मैंने गलती से अपनी आंख को छू लिया. इस वजह से मेरी आंख में जलन होने लगी.

bigg-boss-ex-contestant-mandana-karimi-rumors-of-corona-positive

मैं ठीक हूं. मुझे कोरोना नहीं हुआ है. मेरी आंख में केमिकल्स और सैनिटाइजर की वजह से इंफेक्शन हो गया था. लेकिन लोगों ने बिना सोचे समझे ही यह कह दिया कि मैं कोरोना संक्रमित हूं. यह बहुत गलत है.

bigg-boss-ex-contestant-mandana-karimi-rumors-of-corona-positive

मंदाना करीमी ने इस तरह की अफवाहों पर नाराजगी जताते हुए कहा- आप अपने जीवन में पढ़ो-लिखो और एक अच्छे इंसान बनो. किसी के बारे में गलत मत सोचो और ऐसी अफवाहें मत उड़ाओ. मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आपको कोरोना के लक्षणों के बारे में कितनी जानकारी है. अगर आपको इसके लक्षण के बारे में पता नहीं है तो आप अफवाह क्यों उड़ा रहे हो. आप डॉक्टर तो नहीं हो.


<-- ADVERTISEMENT -->

Corona Virus

Post A Comment:

0 comments: