DDLJ का गाना मेरे ख्वाबों में जो आए, क्यों हुआ था 23 बार रिजेक्ट, वजह जानकर होगी हैरानी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

DDLJ का गाना मेरे ख्वाबों में जो आए, क्यों हुआ था 23 बार रिजेक्ट, वजह जानकर होगी हैरानी


<-- ADVERTISEMENT -->


शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे तो आप सबने देखी होगी. इस फिल्म में शाहरुख और काजोल की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया. इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने निर्देशित किया था. इस फिल्म का गाना मेरे ख्वाबों में जो आए सुपरहिट साबित हुआ. यह गाना लता मंगेशकर ने गाया था.


हालांकि यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि फिल्म के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने इस गाने को 24 बार लिखवाया था और उसके बाद फाइनल किया था. खबर के मुताबिक, यह गाना आनंद बख्शी ने लिखा था. जब वो गाने को लिखकर आदित्य चोपड़ा के पास जाते.


लेकिन आदित्य हर बार इस गाने को रिजेक्ट कर देते, क्योंकि आदित्य को गाने की पहली लाइन पसंद नहीं आ रही थी. फिर 24वीं बार आनंद गाने को लिखकर आदित्य के पास लेकर पहुंचे और आदित्य को गाना पसंद आ गया. यह गाना जो रिलीज हुआ तो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया था.


इस गाने की वजह से काजोल के चर्चे हर तरफ होने लगे. यह गाना काजोल के करियर के लिए बहुत हिट रहा. इस गाने में काजोल ने बहुत ही बेहतरीन डांस किया और उनके एक्सप्रेशन भी बहुत गजब के थे. काजोल का यह गाना आज भी लोगों को पसंद आता है.


<-- ADVERTISEMENT -->

backtobollywood

Entertainment

Movie Review

Post A Comment:

0 comments: