कोरोना वायरस के खतरे की वजह से देशभर में 31 मई तक चौथा लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में हर कोई अपने घर में कैद है. लेकिन इसी बीच खबर मिली है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई से मुजफ्फरनगर पहुंच चुके हैं. नवाजुद्दीन ने मुजफ्फरनगर पहुंचने के बाद अपने पूरे परिवार के साथ खुद को क्वॉरेंटाइन पर लिया है. लेकिन इस वजह से उनको लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपने गांव जाने के पीछे की वजह बताते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने बताया कि उनकी मां की हालत खराब है. इस वजह से वह लॉकडाउन में अपने घर पहुंचे है. बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन की मौत पिछले साल दिसंबर में हुई थी. वह केवल 26 साल की थी और वह पिछले 8 सालों से कैंसर से जूझ रही थी.
नवाजुद्दीन ने ट्वीट किया- हाल ही में मैंने अपनी छोटी बहन को खोया है और इस वजह से मेरी 70 साल की मां को दो बार एंजायटी अटैक आ चुका है. हमने सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन किया. हम अपने बुढाना वाले घर में क्वारंटीन हो चुके हैं. कृपया घर में रहे और सुरक्षित रहे.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई अयाजउद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि नवाज अपने पैतृक गांव में अपने परिवार के साथ ईद मनाने के लिए पहुंचे हैं. लेकिन नवाज ने यह साफ कर दिया कि मौजूदा स्थितियों को देखते हुए वह अपने परिवार वालों के अलावा बाहर के किसी शख्स से नहीं मिलेंगे.
Post A Comment:
0 comments: