बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रीना रॉय का 7 जनवरी को जन्मदिन होता है. रीना रॉय ने अपने करियर में हर तरह के किरदार निभाएं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई. आज भी उनके लाखों दीवाने हैं. वह एक समय बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शामिल रही.
रीना रॉय को फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए 20 साल हो चुके हैं. अब उनका लुक भी काफी बदल गया है. वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर गुमनाम जिंदगी जी रही है. रीना रॉय का असली नाम सायरा अली है. लेकिन फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था. रीना रॉय ने फिल्म कालीचरण में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काम किया था. इसके बाद यह जोड़ी कई फिल्मों में नजर आई.
रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा के अफेयर की खबरें काफी सुर्खियों में रहती थी. शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया था कि शादी के बाद भी उनका रीना रॉय के साथ अफेयर रहा था. लेकिन किसी वजह से दोनों के बीच दूरियां आ गई. रीना रॉय ने शत्रुघ्न सिन्हा से अलग होने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान के साथ शादी कर ली.
लेकिन इनकी शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिकी और कुछ सालों में दोनों का तलाक हो गया. रीना रॉय आखिरी बार फिल्म रिफ्यूजी में नजर आई थी, जो 2000 में रिलीज हुई थी. रीना रॉय अब काफी बदल गई है और गुमनाम जिंदगी जी रही है.
Loading...
Post A Comment:
0 comments: