सोमवार की रात को टीवी की एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने अपने घर में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. परिवार वालों को रात में इस बात की जानकारी नहीं हुई. जब वह सुबह प्रेक्षा के कमरे में पहुंचे तब उन्हें उन्होंने फांसी के फंदे पर अपनी बेटी का लटकता हुआ शव देखा. इसके बाद घरवाले उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस छानबीन कर रही है. प्रेक्षा के पिता ने बताया कि वह लॉकडाउन से पहले ही इंदौर वापस आ गई थी. हालांकि उनके पास काफी समय से कोई काम नहीं था.
लॉकडाउन बढ़ने की वजह से उन्हें बेरोजगारी की चिंता सता रही थी. वह तनाव में थी. इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है. बता दें कि प्रेक्षा क्राइम पेट्रोल, लाल इश्क जैसे सीरियलों में भी नजर आ चुकी है. इसके अलावा वह अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन में छोटे से रोल में भी नजर आई थी.
प्रेक्षा टीवी सीरियलों के अलावा थिएटर के लिए भी काम करती थी. बता दें कि प्रेक्षा ने आत्महत्या करने से ठीक पहले व्हाट्सएप स्टेटस भी लगाया था, जो बहुत ही भावुक कर देने वाला है. उन्होंने लिखा था- सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना.
Post A Comment:
0 comments: