जब गुस्से में इस अभिनेत्री ने सलमान खान को सबके सामने किया था बेइज्जत, दी थी मारने की धमकी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

जब गुस्से में इस अभिनेत्री ने सलमान खान को सबके सामने किया था बेइज्जत, दी थी मारने की धमकी

जब गुस्से में इस अभिनेत्री ने सलमान खान को सबके सामने किया था बेइज्जत, दी थी मारने की धमकी

<-- ADVERTISEMENT -->


लॉकडाउन के दिनों में सोशल मीडिया पर सितारों से जुड़े पुराने किस्से कहानियां और थ्रोबैक तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी बीच सलमान खान और संगीता बिजलानी का एक पुराना किस्सा भी वायरल हो रहा है, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. सलमान खान संगीता बिजलानी से शादी करने वाले थे. यह सब बात तो आपको पता होगी था. लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पाई. शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गई.

when-sangeeta-bijlani-angry-with-salman-khan-say-she-want-to-beat-him

दरअसल सलमान संगीता को देखते ही उन पर फिदा हो गए थे. दोनों के परिवार वालों ने उनकी सगाई करवा दी और शादी के कार्ड भी छप गए थे. लेकिन इसी बीच सलमान की मुलाकात सोमी अली से हुई. सलमान चुपके-चुपके सोमी अली से मिलने लगे.

when-sangeeta-bijlani-angry-with-salman-khan-say-she-want-to-beat-him

हालांकि शादी से कुछ समय पहले सलमान को संगीता बिजलानी ने सोमी के साथ होटल के कमरे में पकड़ा था. उस समय वह इतना गुस्से में थी कि उन्होंने सलमान को सबके सामने खरी-खोटी सुनाई थी और उनकी बेइज्जती की थी. वह इतना ज्यादा गुस्से में थी कि अगर पब्लिक प्लेस में ना होती तो शायद उनकी पिटाई कर देती.

when-sangeeta-bijlani-angry-with-salman-khan-say-she-want-to-beat-him

इसके बाद संगीता बिजलानी ने सलमान खान से दूरी बना ली और कुछ समय बाद उन्होंने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ शादी कर ली. हालांकि उनकी शादी कुछ सालों बाद टूट गई. सलमान खान 1999 तक सोमी के साथ रहे. लेकिन कुछ समय बाद उनका रिश्ता भी टूट गया.


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Salman Khan

Post A Comment:

0 comments: