बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जिंदगी में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. वह परेशानियों से जूझ रहे हैं. हाल ही में वह अपनी बीमार मां को लेकर अपने पैतृक गांव बुढ़ाना गए. लेकिन दूसरी तरफ उनकी पत्नी आलिया ने उन्हें तलाक का नोटिस दिया है. आलिया के वकील ने बताया कि आलिया ने नवाज को नोटिस व्हाट्सएप पर और ईमेल के जरिए भेजा है.
अभय शाह ने बताया कि उनको यह नोटिस 7 मई को ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए भेजा गया है. लेकिन उन्होंने यह बताने से साफ इंकार कर दिया कि नोटिस में क्या वजह बताई गई है. अभी तक नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तरफ से नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया है. उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है.
अगर इस समयावधि में वह कोई जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने इस खबर पर मोहर लगाई है. हालांकि उन्होंने इसके पीछे की वजह नहीं बताई है.
बता दें कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और आलिया की शादी को 10 साल हो चुके हैं. उनके दो बच्चे भी हैं. इससे पहले 2017 में भी ऐसी खबरें आई थी कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक नहीं है. दोनों के रिश्ते खराब चल रहे हैं. हालांकि उस समय दोनों ने इन खबरों का खंडन किया था.
Post A Comment:
0 comments: