70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रही रीना रॉय का शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अफेयर रहा था. इन दोनों के अफेयर की खबरें उन दिनों बॉलीवुड गलियारों में खूब सुर्खियों में थी. शत्रुघ्न सिन्हा पहले से शादीशुदा थे. लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा फिल्मों में काम करते-करते रीना रॉय के प्यार में पड़ गए.
रीना रॉय से शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शक्ल से मिलती है. इसी वजह से लोग ऐसा भी कहते हैं कि सोनाक्षी सिन्हा शत्रुघन सिन्हा और रीना रॉय की बेटी है. बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय ने फिल्म कालीचरण में एक साथ काम किया था. इसी दौरान इनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी.
इसके बाद यह दोनों लगभग 16 फिल्मों में एक साथ नजर आए. खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बात को स्वीकार किया था कि उनका रीना रॉय के साथ अफेयर रहा था. रीना रॉय शत्रुघन से अपनी पत्नी पूनम को तलाक देकर उनसे शादी करने को कहती थी. लेकिन शत्रुघ्न ना तो अपनी पत्नी को तलाक देना चाहते थे और ना ही रीना रॉय को छोड़ना चाहते थे.
कुछ समय बाद रीना रॉय और शत्रुघ्न के बीच दूरियां आ गईं. इसके बाद रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान के साथ शादी कर ली. रीना रॉय की शादी की खबर सुनकर शत्रुघ्न सिन्हा फूट-फूट कर रोए थे.
Post A Comment:
0 comments: