बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. वह चार दशक से इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. हालांकि वह पहले इंजीनियर बनना चाहते थे. परेश रावल सिविल इंजीनियर के रूप में नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. तभी कुछ लोगों ने उनके अभिनय को देखकर उनसे कहा कि उन्हें अभिनेता के रूप में सफलता मिल सकती है.
इसके बाद परेश रावल ने फिल्म होली से अपने अपने करियर की शुरुआत की, जो आमिर खान की डेब्यू फिल्म थी. इसके बाद परेश रावल ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. लेकिन उनको फिल्म नाम से पहचान मिली. इस फिल्म में परेश रावल ने खलनायक की भूमिका निभाई थी.
परेश रावल ने फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए हैं. वह जितनी अच्छे से विलेन की भूमिका निभाते हैं उतनी ही बेहतरीन उनकी कॉमेडी है. फिल्म हेरा फेरी के लिए तो परेश रावल को बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. परेश रावल को पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया.
परेश रावल ने भारतीय जनता पार्टी के लिए अहमदाबाद से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था और वह सांसद भी बने. हालांकि 2019 में उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली. लेकिन आज भी वह बीजेपी के समर्थक हैं.
Loading...
Post A Comment:
0 comments: