एक शर्त की वजह से हुई थी अमिताभ और जया की शादी, इस तरह शुरू हुई लव स्टोरी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

एक शर्त की वजह से हुई थी अमिताभ और जया की शादी, इस तरह शुरू हुई लव स्टोरी

एक शर्त की वजह से हुई थी अमिताभ और जया की शादी, इस तरह शुरू हुई लव स्टोरी

<-- ADVERTISEMENT -->


jaya bachchan amitabh bachchan

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड की आदर्श जोड़ियों में से एकहै. जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की शादी 3 जून 1973 को हुई थी. इन दोनों की शादी एक शर्त पर हुई थी जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. बता दें कि अमिताभ और जया की मुलाकात फिल्म गुड्डी के नाम पर हुई थी. दोनों को इस फिल्म के दौरान ही प्यार हो गया.

jaya bachchan amitabh bachchan

अमिताभ और जया की शादी अचानक से हुई थी. बता दें कि फिल्म जंजीर की सफलता के बाद अमिताभ और सभी दोस्तों ने मिलकर लंदन जाने की योजना बनाई थी. जया भी उनके साथ जाने वाली थी. लेकिन अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन ने एक शर्त रख दी थी जिस वजह से दोनों को शादी करनी पड़ी.

jaya bachchan amitabh bachchan

दरअसल हरिवंश राय बच्चन ने अमिताभ से कहा था कि अगर तुम्हें जया को अपने साथ ले जाना है तो तुम दोनों को पहले शादी करनी होगी. इस वजह से अमिताभ और जया ने अचानक से शादी की थी.

jaya bachchan amitabh bachchan

इन दोनों ने 3 जून 1973 को सादगी से शादी कर ली. इसके बाद दोनों लंदन घूमने गए. बता दें कि अमिताभ और जया की शादी को 47 साल हो चुके हैं. लेकिन आज भी इन दोनों के बीच पहले जैसा ही प्यार है. दोनों की जोड़ी लोगों को बहुत अच्छी लगती है.


<-- ADVERTISEMENT -->

Amitabh Bachchan

Celebs Gossips

Love Story

Post A Comment:

0 comments: