बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इन दिनों पनाग अपनी अपकमिंग फिल्म बायपास रोड को लेकर व्यस्त चल रही हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में छा गई हैं.
गुल पनाग न एक फोटो क्लोज शेयर किया जिसमें 2 तस्वीरें हैं. इसमें से एक तस्वीर 20 साल पुरानी है, जबकि दूसरी तस्वीर वर्तमान की है. इन दोनों तस्वीरों में गुल पनाग ने एक ही जैसा स्विम सूट पहन रखा है. लेकिन एक फोटो 20 साल पुरानी है और दूसरी मौजूदा समय की है.
खास बात तो यह है कि दोनों तस्वीरों में गुल पनाग बिल्कुल एक ही जैसी लग रही है. वह दोनों तस्वीरों में पूरी तरह से फिट और बोल्ड नजर आ रही हैं. यह तस्वीर देखकर फैंस भी हैरान रह गए. गुल पनाग ने यह तस्वीर शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा- तब और अब. 20 साल बाद मालदीप में वापसी.
बता दें कि फिलहाल गुल पनाग मालदीव में हॉलिडे एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने अपने बेटे के साथ भी कुछ तस्वीरें शेयर की. लोग गुल पनाग की इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि आपमें समय के साथ भी कोई बदलाव नहीं आया है. अगर यहां ईयर नहीं लिखा होता तो कोई फर्क ही नहीं कर पाता.
दोस्तों आपको भी गुल पनाग की इन दोनों तस्वीरों में कोई अंतर नजर नहीं आ रहा होगा.
Post A Comment:
0 comments: