बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण ने पिछले साल नवंबर के महीने में रणवीर सिंह से शादी की थी. लेकिन शादी के बाद से ही दीपिका पादुकोण की प्रेगनेंसी की अफवाहें कई बार उड़ चुकी है. हाल ही में दीपिका ने बेबी प्लानिंग को लेकर बातचीत की.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, दीपिका ने हाल ही में अपनी फैमिली प्लानिंग को लेकर खुलासा किया. उन्होंने कहा कि मेरा और रणवीर सिंह दोनों का इरादा माता-पिता बनने का है और हम दोनों को बच्चे बहुत पसंद भी है. इसीलिए हम किसी योजना के बिना माता-पिता नहीं बनना चाहते हैं.
दीपिका ने आगे कहा- मैं और रणवीर सिंह इन दिनों अपने-अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं. दीपिका ने जो बयान दिया है, उससे यह साफ पता चलता है कि फिलहाल वह बेबी प्लानिंग को लेकर तैयार नहीं है. बता दें कि जब दीपिका पादुकोण अगस्त 2019 में रणवीर सिंह के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही थीं, तब भी उनके मां बनने की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
रणवीर और दीपिका की शादी नवंबर, 2018 में इटली के लेक कोमो में हुई थी, जहां बहुत ही करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे. अगर दोनों कलाकारों के वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म 83 में नजर आएंगे. इसके अलावा दीपिका की फिल्म छपाक अगले साल रिलीज होगी. इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है, जिसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण अटैक सरवाइवर लक्ष्मी शाह का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी.
दोस्तों आपको दीपिका और रणवीर की जोड़ी कैसी लगती है, कमेंट करके जरूर बताएं.
Post A Comment:
0 comments: