कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की जोड़ी लोगों को काफी अच्छी लग रही थी. लेकिन बीते दिनों इस कपल के ब्रेकअप की खबरों से फैंस निराश हो गए. पिछले काफी समय से सारा और कार्तिक एक-दूसरे के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में छाए रहे. लेकिन जब से कार्तिक का सारा से ब्रेकअप हुआ है तब से उनके चेहरे की मुस्कान ही जैसे गायब हो गई है.
कार्तिक आर्यन हमेशा फोटोग्राफर्स को मुस्कुराकर पोज देते थे. लेकिन रविवार को रिकॉर्डिंग स्टूडियो से बाहर निकलते समय कार्तिक आर्यन बेहद निराश नजर आए. उनके चेहरे से मुस्कान गायब हो चुकी थी. जब पैपराजी ने उनका फोटो लेने की कोशिश की तो उन्होंने साफ मना कर दिया. इस दौरान कार्तिक आर्यन ने ब्लैक पेंट और वाइट हुडी पहनी हुई थी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, कार्तिक और सारा ने अपने करियर को लेकर एक-दूसरे से अलग होने का निर्णय लिया है. दरअसल, दोनों अपने कार्य में इतने व्यस्त हैं कि एक-दूसरे को समय नहीं दे पा रहे हैं. हाल ही में कार्तिक और सारा ने फिल्म लव आजकल 2 की शूटिंग पूरी की. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ काफी समय बिताया.
अब कार्तिक फिल्म पति पत्नी और वो के बाद दोस्ताना 2 की शूटिंग में जुट गए हैं, जबकि सारा फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग को लेकर काफी व्यस्त हैं. इसी वजह से दोनों एक-दूसरे के साथ समय नहीं बिता पा रहे हैं और दोनों ने अपने प्रोफेशनल करियर की वजह से एक-दूसरे से अलग होने का निर्णय किया है.
दोस्तों आपको कार्तिक और सारा की जोड़ी कैसी लगती है, कमेंट करके जल्दी बताएं.
Post A Comment:
0 comments: