बॉलीवुड और साउथ अभिनेत्री श्रुति हसन ने कुछ दिन पहले अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए थे, जिसकी वजह से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी. श्रुति ने एक बार फिर से अपने बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. टीवी शो फीट अप विद द स्टार्स में श्रुति ने बताया कि उनको शराब की लत लग गई थी, जिसकी वजह से उनके करियर पर भी बुरा असर पड़ा और उन्होंने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया.
श्रुति ने कहा- मैं पिछले साल से शराब से दूर हूं और मैंने शराब को छुआ भी नहीं है. इसकी वजह से मेरी हालत बहुत गंभीर हो गई थी. मुझे इलाज करवाना पड़ा. मैंने ज्यादा शराब पी ली थी, जिस वजह से मुझे परेशानी हुई. इसके बाद मैंने शराब से दूरी बना ली.
बता दें कि हाल ही में श्रुति का उनके बॉयफ्रेंड माइकल कॉरसेल से ब्रेकअप हुआ. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है. मेरे लिए यह अनुभव काफी अच्छा रहा. मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. लेकिन मुझे सच्चे प्यार की तलाश रही है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मुझे हमेशा इसका इंतजार रहेगा.
बता दें कि माइकल ने ट्विटर पर श्रुति से अपने ब्रेकअप की घोषणा की थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- भगवान को शायद मंजूर नहीं, इसीलिए हम अलग हो रहे हैं. लेकिन यह यंग लेडी हमेशा मेरी बेस्ट मेट रहेगी.
दोस्तों अगर आप भी श्रुति हसन के फैन हैं, तो कमेंट करके जरूर बताएं.
Post A Comment:
0 comments: