टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी और लोकप्रिय एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरिज के प्रमोशन में काफी व्यस्त है,टीवी शो 'एक हजारो में मेरी बहना है' से दर्शको में लोकप्रिय हुई निया शर्मा किसी पहचान की मोहताज नहीं है.निया शर्मा अपने लुक्स और स्टाइल के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहना पसंद करती है,उनकी आनेवाली वेब सीरिज 'जमाई राजा 2.0' का प्रमोशन शुरू हो चूका है,इसी दौरान निया शर्मा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, देखे.
हाल ही निया की प्रमोशन के दौरान कुछ तस्वीरें सामने आई है,जिसमे वो काफी हॉट दिख रही है.इस समय निया ने पर्पल कलर की डीप नेक ड्रेस पहने हुए नजर आ रही है,बतादे की फैन्स इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे है.
ये पहली बार नहीं है निया अपनी अदाओं से हमेशा फैन्स के बीच सुर्खियों में छाई रहती है,उनकी आने वाली वेब सीरिज में उनके साथ होगे रवि दुबे जो निया के काफी करीबी माने जाते है,अक्सर निया उनके साथ विदेश घुमने जा चुकी है.निया इन दिनों अपना पूरा फोकस वेब सीरिज पर कर रही है,उनकी 'जमी राजा 2.0' वेब सीरिज जल्द ही जी5 रिलीज होने वाली है,इसके पहले निया ने वेब सीरिज 'ट्विस्टेड' में भी काम किया था,जिसने फैन्स को उनका दीवाना बना दिया था. निया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती है,उनकी तस्वीरें फैन्स के बीच हमेशा सुर्खियाँ बटोरती है.
Post A Comment:
0 comments: